आगरा/चंडीगढ़, 20 जुलाई(हरबंस सिंह)

सिख धर्म के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित भव्य कीर्तन दरबार में आगरा के कुछ डॉक्टर्स को सुखमनी सेवा सभा द्वारा सम्मानित किया गया और उनके द्वारा किए गए समाज के प्रति सेवाओं का उल्लेख करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की गई । सुखमनी सभा के वीरों द्वारा सुखमनी साहिब जी के पाठ के बाद वीर महेंद्र पाल सिंह जी ने अपनी मधुर रसना द्वारा गुरबाणी गायन किया ।उन्होंने “वडे मेरे साहिबा वडी तेरी वडयाई” शब्द का गायन किया और गुरु हरकिशन साहिब जी के जीवन के बारे में उन्होंने विस्तार से संगत को बताया। समाप्ति पर हेमकुंड से आए दुबई निवासी संगत को सम्मानित किया गया ।वहीं आगरा के प्रमुख वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एमएम सिंह , गेटवेल हॉस्पिटल के डॉक्टर गुरदीप सिंह, डॉक्टर जे.एस गुजराल, व डॉक्टर अमरप्रीत सिंह को भी शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सुखमनी सेवा सभा (स्त्री विंग) आयोजित किया गया। इस अवसर पर रानी सिंह जी को भी सम्मानित किया गया। खचाखच भरे गुरुद्वारा हाल में संगत का उत्साह देखते ही बनता था ।गुरमीत सिंह सेठी ने कुशलता पूर्वक संचालन किया। इस अवसर पर सरदार कवलजीत सिंह, रिंकू गुलाटी, संजय जताना, सतीश सिंह अरोड़ा, गुरमुख भैया,जसप्रीत गुलाटी, हरजीत कौर डेजी गुजराल, अरुणा सचदेवा,रेखा नागरानी, हरजिंदर सिंह आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति थी ।कार्यक्रम की समाप्ति आनंद साहिब के पाठ अरदास व हुकूमन में के साथ हुई। जिसके बाद गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ इस अवसर पर वीर महेंद्र पाल सिंह जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया साथ ही दुबई निवासी संजय व कोमल रामचंदानी को भी सम्मानित किया गया ।

शेयर