चंडीगढ़, 8 जुलाई(हरबंस सिंह)
प्रदेश भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने गत दिवस संजय वर्मा की हत्या का हवाला देते हुए यहां आयोजित पंजाब के कानून व्यवस्थ की अर्थी फूक प्रदर्शन के अवसर पर कहा कि अब यदि किसी व्यापारी को फिरौती के लिये गैंगस्टरों का फोन आया तो वो सरकार के भरोसे रहने की बजाय फोन करने वाले की बात मानने में अपने परिवार की भलाई समझेंगे। सरकार के झूठे दावों और वायदों से लोगो का विश्वास उठता जा रहा है। पंजाब के लोग उत्तर प्रदेश जैसा अपराध मुक्त प्रदेश देखने की जरूरत शिदत्त से महसूस कर रहे हैं।
झुलसा देने वाली गर्मी और उमस के बावजूद हजारों की संख्या में लोग भगत सिंह चौक में सवा घंटा मौजूद रहकर प्रदेश सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते रहे।
श्री जाखड ने कहा कि आज संजय वर्मा की नहीं बल्कि पंजाब में कानून व्यवस्था की चित्ता जलाई गई है। दिन दिहाडे हुए गोलीबारी की घटना ने न केवल स्थानीय व्यापारी वर्ग बल्कि आसपास के इलाके के लिये भी खतरे की घंटी बजा दी है। जिन नेताओं ने पंजाब में सत्ता संभालने के तुरंत बाद खटकड कलां जाकर शहीद भगत सिंह के स्मारक पर जाकर ऐलान किया था कि पंजाब से नशा और अपराध हमेशां के लिये खत्म कर दिये जायेंगे। उन्हीं के राज में घर घर नशा फैल रहा है और पिछले कुछ दिनों में गोलीबारी की चार बडी घटनाएं हुई हैं।
उन्होने कहा कि पांच दरियाओं की धरती पंजाब के युवाओं को सही दिशा में ले जाने के तमाम दावे नाकाम सिद्ध हुए हैं। नशे की गर्त में जा रहे युवा गैंगस्टरों के बहकावे में आकर हथियार उठाये घूम रहे हैं। न केवल उनके और उनके परिवारों के भविष्य के सामने सवालिया निशान आ खडा हुआ है।
श्री जाखड़ ने कहा कि युवाओं को यह सोचना होगा कि उन्हें खतरा मोल लेकर अहिंसा के जरीये पैसा कमाना है या सही रास्ते पर चलते हुए अपना भविष्य उज्जवल बनाना है।
श्री जाखड़ ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि एक तरफ पंजाब सरकार दिल्ली में विफल हुए नेताओं के माडल अपनाने की बजाय सख्ती से गैंगस्टर कल्चर को नकेल डाले और दूसरी ओर युवा शक्ति को सही दिशा में लाने के लिये ठोस प्रयास किये जायें।