चंडीगढ़/गुरकिरपा ब्यूरो/नवंबर /11/2024
चंडीगढ़ के मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय के पब्लिक एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट क्लब कम्पास ने पूर्व छात्र समिति (एलुमनाई कमेटी) के साथ मिलकर मिस एडमिनिस्ट्रेटर कॉन्टेस्ट का आयोजन किया। एडकॉस्मो एजुकेशन एडवाइजर्स की संस्थापक और निदेशक, कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ. नीरू बाली और संगीतकार, गायिका, और इंग्लैब्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक सुश्री श्रेया खन्ना आनंद इस प्रतियोगिता में जज एवं विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए । विभागाध्यक्ष डॉ. गुरविंदर कौर ने कार्यक्रम की थीम पर विचार व्यक्त करते हुए एक प्रशासक होने के महत्त्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता के पहले चरण में 20 प्रतिभागियों ने अपना परिचय देते हुए अपने जुनून और सपनों के बारे में बताया, दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए 8 प्रतिभागियों के साथ एक जीवंत प्रश्नोत्तर सत्र हुआ जिसमें बताया गया कि वे प्रशासक के रूप में कैसा प्रदर्शन करेंगे। सुश्री श्रेया खन्ना ने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपनी उद्यमशीलता की यात्रा के बारे में प्रेरक जानकारी भी साझा की। इस प्रतियोगिता में सुश्री प्रशासक अनुषा जोशी विजेता रहीं जबकि त्रिशा सिंह प्रथम और सैव्या द्वितीय उपविजेता रहीं इनके साथ ही 5 अन्य उपाधियाँ जिनमें मिस केरिज़्मैटिक, मिस ग्रेसफुल, मिस एलिगेंट, मिस ऑरेटर, मिस कॉन्फिडेंट भी प्रदान की गईं। कार्यवाहक प्रिंसिपल सुश्री सुमन महाजन ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कंपास की सराहना की और कॉलेज के पूर्व छात्रों के साथ विद्यार्थियों की सार्थक भागीदारी के लिए लोक व पुलिस प्रशासन विभाग को बधाई दी। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने मातृ संस्थान से जुड़े रहने और अपना योगदान देने में पूर्व छात्रों की सराहना की ।