आगरा /चंडीगढ़, 21जुलाई(हरबंस सिंह)
गुरुद्वारा गुरु का ताल के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की ओर से दो करोड़ की धनराशि स्वीकृत किए जाने पर सिख समाज में खासा उत्साह है ।गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए उनकी इस पहल के लिए गुरुद्वारा गुरु का ताल सेवक जत्थे की ओर से धन्यवाद दिया है।
संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से यह जानकारी हुई कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वयं गुरुद्वारा गुरु का ताल के सौंदर्यीकरण लिए 2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सिख धर्म के प्रति लगाव और गुरुद्वारा गुरु के ताल के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है ।विभिन्न गुरु पर्वों और खास तौर पर चार साहिबजादो के शहीदी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर कीर्तन समागमों का आयोजन किया जाता है और मुख्यमंत्री स्वयं गुरु महाराज के स्वरूप को जिस तरह से अपने सर पर सम्मान के साथ सुशोभित करते हुए लेकर चलते हैं यह सिख धर्म के प्रति उनकी आस्था वह सम्मान का प्रतीक है ।जो कि सिख समाज को भी एक प्रेरणा देता है।