चंडीगढ़, 8 अगस्त (हरबंस सिंह)
किसानों को खरीफ की सभी फसल पर प्रति एकड 2000 रूपये बोनस देने को कैबिनेट ने दी मंज़ूरी
एक एकड़ से कम फसल होने पर भी 2000 रूपये का मिलेगा बोनस
5 साल से ज़्यादा वक्त से कार्य कर रहे अनुबंधित कर्मचारियों को सेवानिवृत्त तक सेवा सुरक्षा के लिए एक्ट लाएगी सरकार
15 अगस्त 2024 तक जो कर्मचारी 5 साल पूरे करेगा उनको मिलेगा फैसले का लाभ
साल में 2 बार DA, मैटरनिटी और चिरायु योजना कवर जैसे सब लाभ कर्मचारियों को मिलेंगे
आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट 1, आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट 2 और HKRN के सभी कर्मचारियों पर लागू होगा फैसला
मंत्रिमंडल ने हरियाणा में 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों के लिए मासिक पेंशन योजना में संशोधन को मंज़ूरी
परिवार पहचान पत्र के अनुसार प्रति परिवार केवल एक सदस्य ही मासिक पेंशन के लिए पात्र होगा, अब इस नियम को भी हटाया गया