चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (हरबंस सिंह)

चंडीगढ़ के सांसद और भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, श्री मनीष तिवारी ने आज अपनी संसदीय विकास फंड से चंडीगढ़ के सेक्टर 43 स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय को एक एम्बुलेंस समर्पित की।

यह एम्बुलेंस जिला न्यायालय परिसर की लंबे समय से आवश्यकता थी, जिसके बारे में तिवारी द्वारा पिछले दिनों कानूनी भाईचारे के साथ बातचीत के दौरान बार एसोसिएशन ने जानकारी दी थी।

इस अवसर पर, श्री तिवारी ने उपस्थित वकीलों को आश्वासन भी दिया कि वे जिला न्यायालय परिसर के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस दौरान वरिष्ठ एडवोकेट श्री पवन शर्मा, श्री एन.के. नंदा, श्री डी.पी.एस. रंधावा, सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, श्री सचिन ग़ालिब, नगर पार्षद, श्री ए.एस. गुजराल, श्री हरमेल केसरी, श्री मोहन राणा, श्री अशोक चौहान, श्री भाग सिंह सुहाग अध्यक्ष कानूनी सेल, श्री स्वराज अरोड़ा सचिव सीटीसीसी, श्री हरदीप हंस संयोजक कानूनी सेल, श्री नरेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।

शेयर