चंडीगढ़,/अंबाल, 6 जुलाई(हरबंस सिंह)
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को एक्स पर ट्वीट करते हुए आग्रह किया है कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह जनता दर्शन की परंपरा को अपनाएं और जनता से मिलने के तरीके में बदलाव लाएं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री आवास पर जनता से मुलाकात उन्हें कुर्सी पर बैठाकर शालीनता से सुनते हैं। वहीं, हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी जनता से बैरिकेड लगाकर और खड़े होकर मुलाकात करते हैं जिसमे ना तो सीएम बैठते हैं और ना ही फरियादी। शांडिल्य ने कहा इस बदलाव से सीएम सैनी का सकारात्मक संदेश जनता के बीच जाएगा ।
शांडिल्य ने एक्स पर ट्वीट में एक फोटो भी साझा की जिसमें सीएम योगी फरियादियों को कुर्सी पर बैठाकर उनकी समस्याएं सुनते नजर आ रहे हैं, जबकि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी जनता से खड़े होकर मिल रहे हैं । शांडिल्य ने कहा हरियाणा में योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन की तर्ज पर यह बदलाव होगा तो मुख्यमंत्री नायब सैनी का जनता के साथ संवाद सहज, गरिमापूर्ण और प्रभावशाली होगा। शांडिल्य ने कहा लोकतंत्र में जनता ही मुख्यमंत्री व विधायक बनाती है और जनता सर्वोपरि थी और रहेगी । नायब सैनी हर छोटे-बड़े का सम्मान करते है और इस बदलाव से उनकी छवि प्रदेश में और ज़्यादा निखरकर सामने आएगी । शांडिल्य ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने भी अयोध्या में राम राज को प्रजा को समर्पित किया क्योंकि उनके लिए प्रजा ही सर्वस्व थी ।
वहीं शांडिल्य ने हरियाणा प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए भी नायब सैनी से योगी जैसा एक्शन लेने की माँग की है ताकि हरियाणा प्रदेश में शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहें और हरियाणा में भय और डर से प्रदेशवासियों को छुटकारा मिलें ।