चंडीगढ़/गुरकिरपा ब्यूरो/ 4 /फरवरी/2025
पंजाब में आम आदमी पार्टी के शासन में किसानों को फूलगोभी का दाम 1 से 2 रुपये किलो के बीच मिल रहा है और दूसरी तरफ हरियाणा में किसानों को भारतीय जनता पार्टी सरकार की भावांतर भरपाई योजना के तहत 7.50 रुपये मिल रहा है, यह स्पष्ट दर्शाता है कि भाजपा किसान हितेषी यह कहना है पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रमुख व पूर्व मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री पंजाब विनीत जोशी का ।
जोशी ने मांग की कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अगर सच्ची में किसानों के हमदर्द हैं तो किसानों से हरियाणा की भाजपा सरकार की तर्ज पर 7.50 रुपए किलो पर गोभी की खरीद तुरंत सुनिश्चित करे ।
जोशी ने कहा कि पंजाब में करीब 55,000 एकड़ में फूलगोभी की खेती की जाती है, लेकिन किसानों को अपनी उपज की लागत भी नहीं मिल रही। किसान मंडी तक फूलगोभी ले जाने या तुड़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी की वजह से किसान फूलगोभी को खेतों में ही जोतने को मजबूर हैं। इससे पहले पिछले साल मटर की फसल बर्बाद होने पर पंजाब सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया था। इसके अलावा, केंद्र सरकार की ओर से धान खरीद के लिए 44,000 करोड़ रुपये भेजे जाने के बावजूद राज्य में धान खरीद पर कटौती हुई, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर भी चुप्पी साध ली।